कानपुर में बड़ा हादसा, शताब्दी बस और टैंपो में जोरदार भिड़ंत, 17 लोगों की मौत

By: Pinki Tue, 08 June 2021 10:56:45

कानपुर में बड़ा हादसा, शताब्दी बस और टैंपो में जोरदार भिड़ंत, 17 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ा हादसा हो गया है। यहां सचेंडी में मंगलवार देर रात एसी शताब्दी बस और टैंपो में भिड़ंत हो गई। इसमें अब तक 17 लोगों की मौत की खबर है। घायलों की संख्या 30 से ज्यादा बताई जा रही है। इनमें 16 की हालत गंभीर बताई जा रही है। आनन-फानन में रेस्क्यू टीम और पुलिस ने लोडर के जरिए कई घायलों को हैलट हॉस्पिटल पहुंचाया है। मौके पर अभी भी रेस्क्यू जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही इलाज की व्यवस्‍था के लिए सीएमओ खुद हैलेट पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार हादसा कानपुर के सचेंडी में हुआ है। हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गहरा दुख जताया। इसके साथ ही सीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर हरसभाव मदद करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों को बेहतर चिकित्सा दिलाने का भी निर्देश दिया गया है।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जय अंबे ट्रैवल्स की स्लीपर बस कानपुर से गुजरात के अहमदाबाद जा रही थी। इसमें करीब 45 लोग सवार थे। कानपुर से 10 किलोमीटर दूर बस जैसे ही किसान नगर पहुंची पीछे से एक DCM ने ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान सामने आ रही टैंपो बीच में फंस गई और ये हादसा हो गया। टैंपो में सवार सभी लोगों की मौत होने की सूचना है। इसके अलावा बस में सवार कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकालना शुरू कर दिया है। इसके अलावा लोडर में भरकर कई शव अस्पताल पहुंचाए गए। एक लोडर में 7-7 शव रखकर हैलट अस्पताल लाए गए। दर्दनाक मंजर देखकर हर कोई सहम सा गया। हैलट अस्पताल प्रशासन की तरफ से अलर्ट जारी कर दिया गया है। डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को घर से वापस बुला लिया गया है। हादसे की खबर मिलते ही बस और टैंपो में सवार यात्रियों के परिजन हैलट अस्पताल पहुंच गए।

ये भी पढ़े :

# क्या आपको याद हैं अठन्नी यानी 50 पैसे का सिक्का, अगर आपके पास हैं तो बन सकते हैं लखपति

# दिल्ली : सोमवार के मुकाबले अधिक दर्ज किए गए नए मामले और मौत के आंकड़े, 316 संक्रमित और 41 ने गंवाई जान

# पिस्ता : यह नट खाने में स्वादिष्ट होने के साथ होते हैं सुपर हेल्दी भी, यहां जानें कैसे

# भूमिका चावला ने ठुकराया 'बिग बॉस 15', सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा - कभी नहीं करूंगी

# क्या आपने कभी Vitamin F के बारे में सुना है? ये भी है शरीर के लिए जरूरी, पढ़ें फायदे…

# बच्चे कोरोना संक्रमण से अधिक प्रभावित नहीं होंगे: AIIMS निदेशक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com